हावड़ा में रामनवमी दंगा के आरोपी को बिहार से किया गिरफ्तार

Last Updated 04 Apr 2023 03:46:20 PM IST

पश्चिम बंगाल पुलिस ने बिहार के मुंगेर जिले से एक व्यक्ति को हावड़ा में रामनवमी के जुलूस के दौरान फायरिंग में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।


हावड़ा में रामनवमी दंगा के आरोपी को बिहार के मुंगेर से किया गिरफ्तार

बिहार के मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मकसपुर गांव में इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में सात सदस्यीय टीम ने सोमवार रात छापेमारी की।

आरोपी हावड़ा निवासी सुमित शाह ने अपने दोस्त के घर शरण ली थी। वह हावड़ा क्षेत्र के शिवपुर इलाके में फायरिंग और हथियार लहराने में शामिल था।

आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद अधिकारियों ने उसे जिला अदालत मुंगेर में पेश किया और ट्रांजिट रिमांड पर लिया। उस पर हावड़ा पुलिस स्टेशन में दंगा करने की संबंधित आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

हावड़ा में पिछले हफ्ते रामनवमी के दौरान भारी हिंसा देखने को मिली थी। पश्चिम बंगाल के अलावा बिहार के सासाराम और बिहारशरीफ में भी हिंसा हुई।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment