2024 चुनाव से पहले BJP-JDU का पोस्टर वार, लालकिले के साथ नीतीश कुमार की तस्वीर, बढ़ी राजनीतिक गर्मी
पटना में जेडीयू के एमएलसी ने नीतीश कुमार का एक पोस्टर लगाया है। जिसकी चर्चा काफी हो रही है। इस पोस्टर में लालकिला के साथ नीतिश कुमार की तस्वीर लगाई गई है।
![]() लालकिले के साथ नीतीश की तस्वीर, बढ़ी राजनितिक गर्मी |
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपनी बिहार की कई रैलियों में कह चुके हैं कि अब NDA में नीतिश कुमार की एंट्री नहीं है और वह पीएम की रेस में नहीं है।
बता दें कि अमित शाह के आगमन को लेकर राजधानी पटना में बीजेपी दफ्तर के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक पोस्टर लगाया था जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कुर्सी कुमार बताया गया था।
बता दें इस पोस्टर में लिखा गया कि वे अपना बोरिया विस्तर बांध लें क्योंकिअब बिहार में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है।
इस पोस्टर में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को बिहार का अगला मुख्यमंत्री बताया गया था।
अब जनता दल यूनाईटेड (JDU) कार्यालय में लगे कई बड़े-बड़े बैनरों और पोस्टरों के ज़रिए सीधा नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर निशाना साधा गया है। जेडीयू ने भी पटना को पोस्टरों से पाट दिया।
पटना में जेडीयू दफ्तर के बाहर सीएम नीतीश कुमार का पोस्टर. लगाया गया। पोस्टर में लालकिला के साथ नीतिश कुमार की तस्वीर लगाई गई है। जिस पर लिखा हुआ है कि 'हम बिहार वाले हर कदम आपके साथ' हैं। साथ ही साथ इस पोस्टर में रमजान की बधाई भी दी गई है और लिखा गया है कि देश को आपका इंतजार है।
माना जा रहा है कि यह पोस्टर जेडीयू के MLC खालिद अनवर ने लगाए हैं।
इन पोस्टर वार में जहां बीजेपी सम्राट चौधरी को बिहार का अगला सीएम बता रहें है तो वहीं जेडीयू नीतिश कुमाक को देश का अगला प्रधानमंत्री के रूप में देख रहें हैं।
गौरतलब है कि नीतीश कुमार बीजेपी विपक्ष के ऐसे पहले नेता हैं जो साल 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए विरोधी दलों को एक साथ आने की अपील कर रहे हैं।
| Tweet![]() |