Government Scheme- 10 रुपये के फिक्स डिपॉजिट पर खरीदें पेड़! किसानों को मुनाफा

Last Updated 03 Apr 2023 01:11:12 PM IST

देश में अब मुनाफे वाली खेती का किसानी चलन अब बढ़ता ही जा रहा है. अब फसलों में पारंपरिक फसलों को अहमियत दी जा रही है. अब इन वृक्षों में कई ऐसे है जो किसानों को फायद लेने का मौका भी दे रहा है


10 रुपये के फिक्स डिपॉजिट पर खरीदें पेड़, होगा मुनाफा

देश में अब मुनाफे वाली खेती का किसानी चलन अब बढ़ता ही जा रहा है. अब फसलों में पारंपरिक फसलों को अहमियत दी जा रही है. अब इन वृक्षों में कई ऐसे है जो किसानों को फायद लेने का मौका भी दे रहा है. बता दें कि किसानों को फायदा तो होगा लेकिन उसके लिए उनकों थोड़ा इंतजार भी करना होगा |

बता दें कि किसानों की आय को बढ़ाने के लिए अब बिहार वन विभाग की ओर से दस रूपये की फिक्स डिपॉजिट पर पौधे दिए जाएंगे| इसके बाद तीन साल के बाद ये सिक्योरिटी डिपोजिट बढ़कर 6 गुना से अधिक के साथ किसानों को वापिस दिया जाएगा | बिहार के निवासी इसका पूरा-पूरा लाभ ले सकते हैं  |


बता दें कि अगर आप बिहार के ही किसान और निवासी है. तो आप मुख्यमंत्री कृषि वानिकी योजना का पूरा फायदा ले पाएंगे | इस लाभ को पाने के लिए आपकों जिले में स्थित कृषि विभाग या तो वन विभाग के ऑफिस में जाकर इसके लिए आवेदन करना होगा | वहां से जब इसकी पूरी जानकारी का वेरिफिकेशन होगा तभी किसानों को यह पौधे दिए जाएंगे, बता दें कि उसके बाद अधिकारियों के तरफ से किसानों के खेतों का निरीक्षण समय-समय पर किया जाएगा |

 





 

 

 

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment