आज पटना आएंगे गृह मंत्री अमित शाह, रविवार को करेंगे सासाराम व नवादा में रैली

Last Updated 01 Apr 2023 10:29:36 AM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय बिहार दौरे पर शनिवार की शाम पटना पहुंचेंगे। शनिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर आगे की रणनीति पर विचार विमर्श करेंगे।


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)

भाजपा के एक नेता ने बताया कि शाह पटना में ही रात्रि विश्राम करेंगे। शाह रविवार को सासाराम में सम्राट अशोक जयंती समारोह में शामिल होंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। शाह नवादा में भी जनसभा को संबोधित करेंगे। रविवार की रात को ही वे वापस दिल्ली चले जाएंगे।

नवादा और सासाराम में शाह की रैली को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर शाह की यह यात्रा काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

माना जा रहा है कि शाह बिहार भाजपा के नेताओं के साथ विचार विमर्श कर आगे की रणनीति के लिए कार्य योजना बनाएंगे।

बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं।

इससे पहले शाह 25 फरवरी को बिहार आए थे और वाल्मिकीनगर में जनसभा को संबोधित किया था और पटना में किसान मजदूर समागम को संबोधित किया था।

छह महीने के दौरान गृह मंत्री की यह पांचवीं बिहार यात्रा है।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment