Bihar Board 10th Result: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट का इंतजार खत्म, दोपहर 1:30 बजे शिक्षा मंत्री जारी करेंगे परिणाम

Last Updated 31 Mar 2023 12:37:37 PM IST

बिहार के 16 लाख से ज्यादा मैट्रिक के छात्रों का इंतजार आज खत्म होगा। बिहार मैट्रिक परीक्षा के परिणाम की घोषणा शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर संयुक्त रूप से करेंगे।


बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट का इंतजार खत्म (प्रतिकात्मक फोटो)

बता दें कि मैट्रिक परीक्षा में इस बार पूरे प्रदेश से 16.37 लाख परीक्षा शामिल हुए थे। इसमें 8 लाख 31 हजार 213 छात्रा और 8 लाख 3 हजार 201 छात्र शामिल हुए थे। 16.37 लाख परीक्षार्थियों के लिए 1500 परीक्षा केंद्र बनाया गया था।

इस परीक्षा 14 फरवरी से 22 फरवरी तक दोनों पालियों में आयोजित किया गया था। अब इन परीक्षार्थियों को अपनी रिजल्ट आने का बेसब्री से इंतजार है।

ऐसे देख सकते हैं छात्र अपना बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023

1) सबसे पहले छात्र आयोग की आधिकारीक वेबसाइट Results.biharboardonline.bihar.com पर जाएं।
2) फिर होम पेज पर मैट्रिक रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें।
3) इतना करने पर छात्र अपना रोल कोड और रोल नंबर डालें।
4) लॉग इन करने के बाद रिजल्ट देखें।
छात्रों को सलाह है अपने रिजल्ट का एक हार्ड कॉपी अपने पास भविष्य उपयोग के लिए रख लें। अधिक जानकारी के लिए आयोग की आधिकारीक वेबसाइट Results.biharboardonline.bihar.com पर विजिट करें.
 

 

समय लाईव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment