Bihar MLC Election: बिहार विधान परिषद की 5 सीटों पर मतदान जारी, 5 अप्रैल को होगी मतगणना

Last Updated 31 Mar 2023 11:33:44 AM IST

बिहार विधान परिषद की पांच सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान शांतिपूर्ण जारी है। मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ और शाम चार बजे तक जारी रहेगा।


बिहार विधान परिषद के चुनाव में कुल 48 उम्मीदवार मैदान में हैं। सभी सीटों पर 5 अप्रैल को वोटों की गिनती होगी और परिणाम जारी किए जाएंगे।

निर्वाचन आयोग के मुताबिक मतदान शांतिपूर्ण जारी है। मतदाताओं के लिए कुल 631 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस चुनाव में भाजपा और महागठबंधन के बीच मुख्य मुकाबला है।

शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव में विधान परिषद के पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह, पूर्व विधान पार्षद महाचंद्र प्रसाद सिंह, विधान पार्षद संजीव कुमार सिंह, संजीव श्याम सिंह, वीरेंद्र नारायण यादव जैसे नेताओं के भाग्य का फैसला होगा।

गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से कुल 8 उम्मीदवारों के बीच जबकि गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से कुल 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

मतदान बैलेट पेपर के माध्यम से होना है।

कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से कुल 7 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जबकि सारण शिक्षक स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 9 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है। इसके अलावा सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर कुल 12 उम्मीदवार एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment