पूर्व सांसद मीना सिंह ने जदयू से दिया इस्तीफा, भाजपा में हो सकती हैं शामिल

Last Updated 03 Mar 2023 04:51:37 PM IST

उपेंद्र कुशवाहा के बाद दो बार की सांसद मीना सिंह ने भी शुक्रवार को बिहार की सत्तारूढ़ जनता दल-यूनाइटेड छोड़ दी।


पूर्व सांसद मीना सिंह (फाइल फोटो)

मीना सिंह ने अपने पति और मौजूदा सांसद अजीत कुमार सिंह की मौत के बाद 2008 में बिक्रमगंज लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव जीता और 2009 के लोकसभा चुनाव में आरा से जीतीं। उन्होंने 2014 का चुनाव आरा से लड़ा, लेकिन हार गईं और 2019 में नहीं लड़ीं।

उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के रूप में पार्टी को अपना त्याग पत्र भेजा।

सिंह ने कहा, "मैंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। त्याग पत्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष को भेजा गया है। मैंने किसी भी पार्टी में शामिल होने का फैसला नहीं किया है। मेरी प्राथमिकता निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के बीच जाना है और फिर आगे की रणनीति तय करना है।"

सूत्रों ने कहा कि, उनके भाजपा में शामिल होने की उम्मीद है।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment