नीतीश ने फोन कर लालू का हालचाल जाना, कहा, 'सब कुछ ठीक'

Last Updated 06 Dec 2022 01:54:17 PM IST

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद का सोमवार को सिंगापुर में किडनी प्रत्यारोपण किया गया, फिलहाल वे ठीक हैं। इस बारे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा सब कुछ ठीक है।


उन्होंने कहा कि खुशी की बात है, सब कुछ ठीक रहा। पटना में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे मुख्यमंत्री से जब पत्रकारों ने लालू प्रसाद के किडनी प्रत्यारोपण के विषय में पूछा तो उन्होंने कहा कि फिलहाल सब ठीक है। उन्होंने लालू का हाल जानने के लिए तेजस्वी से भी बात की।

नीतीश कुमार ने बताया कि कल (सोमवार) को ही उन्होंने फोन कर लालू का हाल-चाल जाना, उनकी सर्जरी सफल रही, ये अच्छी बात है। ये खुशी की बात है कि सब कुछ ठीक रहा।

उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद के पुत्र और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और उनकी पुत्री मीसा भारती ने सोमवार को ही उनके सफल आपरेशन की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए सार्वजनिक रूप से दी थी। ये दोनों भी फिलहाल सिंगापुर में ही है।

लालू प्रसाद को किडनी उनकी बेटी रोहिणी ने डोनेट की है। लालू प्रसाद पिछले काफी दिनों से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment