बिहार : कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में 58 फीसदी मतदाताओं ने डाले वोट

Last Updated 05 Dec 2022 08:12:36 PM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में सोमवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया। मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। इस उप चुनाव में करीब 58 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले।


बिहार : कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में 58 फीसदी मतदान

ठंड के बावजूद कई मतदान केंद्रों पर सुबह ही मतदाता पहुंच गए, इस कारण कई मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई।

निर्वाचन आयोग के मुताबिक, कुढ़नी उपचुनाव में 57.90 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने - अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में करीब 64 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। इस बीच, कहीं से बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।

आयोग के मुताबिक, उपचुनाव के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। क्षेत्र के करीब 3.11 लाख मतादाताओं के अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए 320 मतदान केंद्र बनाए गए थे।

कुढ़नी विधानसभा उप चुनाव में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों और निर्दलीय कुल 13 उम्मीदवार हैं, जो इस चुनाव में भाग्य आजमा रहे हैं।

इस क्षेत्र में मतदाताओं ने सुबह 7 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

इस उपचुनाव में महागठबंधन की ओर से चुनावी मैदान में उतरे मनोज कुशवाहा और भाजपा के प्रत्याशी केदार प्रसाद गुप्ता के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है।

हालांकि, मुकेश सहनी की वीआईपी और असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम के उम्मीदवार भी मैदान में हैं। मुकेश सहनी ने नीलाभ कुमार को मैदान में उतारा है, जबकि एआईएमआईएम ने मुर्तजा अंसारी को चुनावी मैदान में उतारा है।

उल्लेखनीय है कि राजद के विधायक अनिल सहनी के एक मामले में अदालत द्वारा सजा दिए जाने के बाद उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई थी, जिस कारण यह सीट खाली हो गई थी।

आईएएनएस
मुजफ्फरपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment