धनबाद में मंदिर पर हमला-प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त किया, इलाके में तनाव

Last Updated 30 Sep 2022 05:34:56 PM IST

धनबाद के गोविंदपुर थाना अंतर्गत कुबरीटांड़ स्थित एक मंदिर पर हमला कर कुछ लोगों ने बजरंग बली और शंकर भगवान की प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना शुक्रवार सुबह की है। इसकी खबर इलाके में तेजी से फैली और इसे लेकर तनाव की स्थिति पैदा हो गयी।


धनबाद में मंदिर पर हमला-प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त

मंदिर के पास सैकड़ों लोग जमा हो गये और नारेबाजी कर आक्रोश जताने लगे। ग्रामीणों ने मंदिर पर हमले के आरोपी दो युवकों को पकड़कर पुलिस को सौंपा है।

घटना की जानकारी मिलते ही धनबाद के ग्रामीण एसपी रेशमा रमेशन और डीएसपी अमर कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। कुबरीटांड़ और आस-पास के इलाकों में बड़ी तादाद में पुलिस की तैनाती की गई है।

ग्रामीणों ने जिन दो लोगों को पकड़ा, उनमें पास के नावाटांड़ गांव निवासी इम्तियाज अंसारी एवं एक अन्य युवक शामिल है। ग्रामीणों का आरोप है कि इसी युवक ने छह माह पूर्व टुंडी थाना क्षेत्र के कोटालडीह गांव में भी मंदिर एवं भगवान की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया था। इसके पहले 15 जनवरी 2016 को नावाटांड़ में भी उसने भगवान की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया था। दोनों बार उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था।

डीएसपी अमर कुमार पांडे ने कहा कि दोनों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है। तोड़ी गई प्रतिमाओं की जगह नई प्रतिमा की स्थापना जल्द ही विधि-विधान के साथ स्थापित की जायेगी। पुलिस ने लोगों से सौहाद्र्र और शांति बनाये रखने की अपील की है। इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है, जो क्षेत्र में लगातार गश्त करेगी। इधर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, भाजपा के नेताओं ने लगातार हो रही ऐसी घटनाओं पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

बता दें कि दो दिन पहले रांची के मेन रोड में भी बजरंग बली के मंदिर पर हमला कर प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी गई थी, जिसे लेकर तनाव की स्थिति पैदा हो गयी थी।

आईएएनएस
धनबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment