अमित शाह का दो दिवसीय बिहार यात्रा: गृहमंत्री पहुंचे किशनगंज, प्रसिद्ध बूढ़ी काली माता मंदिर में की पूजा-अर्चना

Last Updated 24 Sep 2022 01:32:36 PM IST

केंद्रीय गृहमंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार को बिहार के किशनगंज में प्रसिद्ध बूढी काली माता मंदिर पहुंचे और माता के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की।


अमित शाह ने किशनगंज स्थित बूढ़ी काली माता मंदिर में की पूजा-अर्चना

शाह बिहार की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। बिहार प्रवास के दूसरे दिन शनिवार को उन्होंने दिन की शुरुआत सुभाषपल्ली चौक स्थित बूढ़ी काली माता मंदिर के दर्शन और पूजन से किया।

गृहमंत्री काली माता मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की तथा देश और बिहारवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। बिहार प्रदेश प्रभारी विनोद तावडे और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल भी उनके साथ रहे।

शाह शनिवार को भारत-नेपाल सीमा पर स्थित टेढ़ागाछ प्रखंड स्थित फतेहपुर एसएसबी बीओपी का उद्घाटन करेंगे। इसके बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय में बीएसएफ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद माता गुजरी यूनिवर्सिटी में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को गृहमंत्री पूर्णिया पहुंचे थे और एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया था। इसके बाद वे किशनगंज पहुंचे थे, जहां भाजपा कोर कमिटी की बैठक की थी और सांसदों और विधायकों के साथ बैठक कर आवश्यक टास्क दिए।

आईएएनएस
किशनगंज


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment