पटना में नीतीश के काफिले पर पथराव, काफिला गया जिले की ओर जा रहा था
Last Updated 22 Aug 2022 07:58:39 AM IST
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर पटना के गौरी चक थाना अंतर्गत सोहदी मोड़ के पास रविवार को पथराव किया गया।
![]() पटना में नीतीश के काफिले पर पथराव |
घटना के वक्त मुख्यमंत्री काफिले में शामिल किसी भी वाहन में मौजूद नहीं थे। अधिकारियों ने यह जानकार दी।
पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि घटना उस समय हुई जब मुख्यमंत्री के वाहन के आगे चलने वाला यह काफिला रविवार को गया जिले की ओर जा रहा था।
चूंकि, मुख्यमंत्री का सोमवार को गया जिले का दौरा करने का कार्यक्रम है इसलिए आज ही वहां एक अग्रिम काफिला भेजा जा रहा था।
सिंह ने बताया कि रविवार शाम करीब पांच बजे जब काफिला सोहदी पहुंचा तो स्थानीय लोगों के एक समूह ने सड़क जाम कर दी और वे एक स्थानीय युवक की मौत के मामले को लेकर विरोध कर रहे थे।
| Tweet![]() |