लोकसभा चुनाव की रणनीति के लिए बिहार भाजपा नेताओं की बैठक आज, जेपी नड्डा करेंगे अध्यक्षता

Last Updated 16 Aug 2022 01:13:07 PM IST

अपने पुराने सहयोगी जदयू प्रमुख नीतीश कुमार के राजद के साथ गठबंधन तोड़ने और सरकार बनाने के कुछ दिनों बाद, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार शाम को बिहार यूनिट के पार्टी नेताओं से मुलाकात करेंगे।


भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (फाइल फोटो)

सूत्रों ने कहा कि नड्डा 2024 में अगले लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में पार्टी की योजना और रणनीति पर चर्चा करेंगे। बैठक के दौरान संगठनात्मक बदलाव पर भी चर्चा होगी।

सूत्रों ने कहा, बैठक शाम को पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में होगी। बैठक की अध्यक्षता नड्डा करेंगे। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी.एल. संतोष भी मौजूद रहेंगे।

बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी, राज्य सरकार में पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन और बिहार यूनिट के अन्य लोग बैठक में शामिल होंगे।

सूत्रों ने दावा किया कि बिहार के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, अश्विनी चौबे और नित्यानंद राय और वरिष्ठ नेताओं रविशंकर प्रसाद और सुशील मोदी के भी बैठक में शामिल होने की संभावना है।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment