बिहार : टायर फटने से अनियंत्रित हुई कार, 4 की मौत

Last Updated 11 Jul 2022 11:45:24 AM IST

बिहार के मधुबनी जिले के अररिया संग्राम सहायक थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित कार के बाइक और साइकिल में टक्कर से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य छह लोग घायल हो गए। घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।


पुलिस के मुताबिक, रविवार की देर रात कुछ लोग एक कार पर सवार होकर सुपौल से दरभंगा लौट रहे थे। इसी दौरान अररिया संग्राम थाना इलाके के मौवाही गांव के पास कार का टायर फट गया और अनियंत्रित गई। इसके बाद कार पहले एक बाइक और एक साइकिल को ठोकर मारते हुए पलट गई।

अररिया संग्राम के थाना प्रभारी बलवंत कुमार ने सोमवार को बताया कि इस दुर्घटना में बाइक पर सवार दो और साइकिल पर सवार एक व्यक्ति सहित कार पर सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में एक महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। पुलिस कार को जब्त कर मामले की छानबीन में जुटी है।

आईएएनएस
मधुबनी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment