बिहार : पटना के बेऊर जेल से 23 कैदियों को भागलपुर केंद्रीय कारा किया गया शिफ्ट
Last Updated 06 Jun 2022 01:14:36 PM IST
बिहार के पटना स्थित आदर्श केंद्रीय कारा बेउर से कैदियों को भागलपुर जेल में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया तेज की गई है।
![]() |
इसी क्रम में रविवार को भी 23 कैदियों को बेऊर से भागलपुर केंद्रीय कारा (जेल) भेजा गया। कारा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, जेल में शांति, सुरक्षा और विधि व्यवस्था के मद्देनजर यह कदम उठाया जा रहा है। इससे पहले भी 20 कैदियों को भागलपुर भेजा गया था।
कारा मुख्यालय के निर्देश पर बेउर जेल में वर्षों से रह रहे 60 से अधिक कैदियों की सूची भेजकर उनका स्थानांतरण दूसरे जेलों में करने को कहा गया था।
भागलपुर भेजे गए कैदियों में सुबोध राय, संजीत राय, विजय सिंह, अजय चौधरी, विनय कुमार, सुरेश सिंह, अखिलेश राय, साकेत कुमार उर्फ पिंटू राजेश चौधरी और अन्य शामिल हैं।
| Tweet![]() |