बिहार में प्रसिद्ध कारोबारी की गोली मारकर हत्या

Last Updated 02 Jun 2022 04:25:18 PM IST

बिहार के आरा जिला में गुरुवार को बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने प्रसिद्ध कारोबारी समीर जैन की गोली मारकर हत्या कर दी।


जानकारी के मुताबिक, कोरोबारी समीर जैन की आरा शहर के जेल रोड इलाके में बिजली और घरेलू उपकरणों की दुकान थी। वह अपनी दुकान के ओर जा रहा था, कि तभी हमलावरों ने उसे रोक लिया और उस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।

पुलिस ने बताया कि जैन को चार गोलियां लगी। उन्हें तुरंत पास के सदर अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत के चलते डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया, लेकिन इस बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

पुलिस अधिकारी ने कहा, मौके पर पहुंचकर हमने तुरंत जांच शुरू की। हम हमलावरों की पहचान करने के लिए इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रहे हैं। हम मृतक परिवार के सदस्यों के बयान का इंतजार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि घटना पैसे की जबरन वसूली से संबंधित हो सकती है। मृतक के पिता प्रफुल जैन भी आरा के एक बड़े कारोबारी थे। उनकी वृद्धावस्था के कारण, उनका बेटा समीर कारोबार को संभाल रहा था।
 

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment