बिहार: नक्सलियों ने गया में सड़क निर्माण कंपनी के बेस कैंप पर किया हमला, जेसीबी फूंकी

Last Updated 17 May 2021 03:56:50 PM IST

बिहार के गया जिले के चाकंद क्षेत्र में नक्सलियों ने रविवार की रात सड़क निर्माण कार्य में लगे एक निजी कंपनी के बेस कैंप (आधार शिविर) पर धावा बोलकर वहां जेसीबी को फूंक डाला। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।


पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि देर रात करीब 12 से 15 हथियारबंद नक्सलियों ने चाकंद में डी. के. एस. कंस्ट्रक्शन कंपनी के बेस कैंप पर धावा बोल दिया और वहां कर्मचारियों, मजदूरों को अपने कब्जे में ले लिया और जेसीबी में आग लगा दी।

इस घटना में नक्सलियों ने बेस कैंप के मालिक के खिलाफ पर्चा भी छोड़ा, जिसमें जान से मारने की धमकी दी गई है।

गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने बताया कि इस घटना के पीछे की वजह का गंभीरता से आकलन किया जा रहा है। दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि इस घटना में नक्सली संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी ) के शामिल होने की बात कही जा रही है। पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान प्रारंभ कर दिया है।
 

आईएएनएस
गया


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment