बिहार चुनाव : दूसरे चरण का मतदान संपन्न, 1,463 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 17 जिलों के 94 विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न हो गया।
![]() |
मतदान के लिए सुरक्षा की चाक-चैबंद व्यवस्था की गई थी। शाम पांच बजे तक के मिले आंकड़ों के मुताबिक करीब 51.80 प्रतिशत मतदाताओं अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
दूसरे चरण में राज्य के 17 जिलों के 94 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले गए। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, प्रथम चरण में 2.85 करोड़ मतदाताओं के लिए 41,362 मतदान केंद्र बनाए गए थे। दूसरे चरण में 1,463 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है, इनमें से 1316 पुरूष, 146 महिला और एक थर्ड जेंडर शामिल है।
इस चरण के चुनाव में महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 27 प्रत्याशी हैं जबकि दरौली विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम चार प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, छह बजे तक के आंकड़े अब तक नहीं आए हैं। हालांकि पांच बजे तक 51.80 प्रतिशत मतादाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
राज्य निर्वाचन आयेाग के अनुसार, सुबह मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या कम थी, बाद में दिन चढ़ने के बाद मतदाताओं की संख्या बढ़ने लगी। प्रारंभ में कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने की सूचना मिली थी, जिसे बाद में तुरंत दुरूस्त कर दिया गया।
इस चरण के चुनाव में मतदाताओं ने राजद के नेता तेजस्वी यादव, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के पुत्र और तेजस्वी के भाई तेजप्रताप यादव, पटना साहिब के सांसद रहे और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के पुत्र लव सिन्हा के राजनीतिक भविष्य दांव पर लगे हुए हैं।
इसके अलावा इस चरण में मतदाताओं ने प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी के सियासी भविष्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है। इस चरण में पटना साहिब से पथ निर्माण मंत्री नंदकिशेर यादव, मधुबनी से सहकारिता मंत्री रंधीर सिंह, नालंदा से ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार का भी राजनीतिक भविष्य दांव पर है।
इस चरण में राजद के 56 तो जदयू के 43 उम्मीदवारों के अलावा भाजपा के 46, कांग्रेस के 24, सीपीआई के चार, सीपीएम के चार, लोकजनशक्ति पार्टी (लोजपा) के 52 तथा रालोसपा के 36 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।
बिहार के चुनावी दंगल में राजग से सीधी टक्कर विपक्षी दल के महागठबंधन से मानी जा रही है। भाजपा के नेतृत्व वाले राजग में जदयू, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा, विकासशील इंसान पार्टी शामिल हैं, जबकि केंद्र में राजग की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) यहां अलग होकर चुनाव मैदान में है। महागठबंधन में राजद, कांग्रेस और वामपंथी दल शामिल हैं।
बिहार में विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होना है। इसके तहत प्रथम चरण के लिए 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर मतदान हो चुका है। तीसरे चरण के लिए सात नवंबर को 78 सीटों के लिए मतदान होगा। वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी।
मतदान के लिए सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। कोरोना काल में हो रहे चुनाव को लेकर पूरी व्यवस्था की गई है।
बिहार में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान को लेकर लोगों में उत्साह दिख रहा है। आम से लेकर खास तक घरों से निकले और मतदान केंद्र पहुंच कर वोट डाला।
प्रारंभ में कुछ मतादन केंद्रों पर ईवीएम खराब की सूचना मिली थी जिसे बाद में दुरूस्त कर दिया गया।
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पटना में मतदान करने के बाद कहा कि बिहार की जनता शांति, सुरक्षा और विकास चाहती है ये तीनों राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार ने दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्वास करते हैं कि जब तक बिहार का विकास नहीं होगा तब तक देश का विकास नहीं होगा। बिहार की जनता इस पूरे संदेश को समझती है। इस चुनाव में राजग की बड़ी जीत होगी। वहीं अभिनेता एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने मतदान करने के बाद बांकीपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी एवं अपने पुत्र लव सिन्हा की जीत का दावा करते हुए कहा कि इस बार बिहार में बदलाव की लहर है। उन्हें विश्वास है कि परिणाम बिहार में लव सिन्हा और विकास के पक्ष में होंगे।
इसी तरह प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष एवं पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार पुष्पम प्रिया चौधरी ने ट्वीट कर मतदाताओं से वोट करने की अपील की और कहा, ‘‘बिहार से प्यार है और गंदी राजनीति से नफरत तो आज वोट करें। 30 साल से अब आगे बढ़ने का समय है। वहीं छपरा से प्राप्त सूचना के अनुसार, सारण जिले के मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय जनता दल प्रत्याशी जितेंद्र कुमार राय, छपरा सीट से भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार डॉ. सी. एन. गुप्ता ने पत्नी गायत्री आर्यानी के साथ मतदान किया। साथ ही बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के मशरख प्रखंड में 90 वर्षीय शत्रुघ्न तिवारी ने वोट दिया।
इस बीच शिवहर से यहां प्राप्त सूचना के अनुसार, शिवहर विधानसभा क्षेत्र में राजकीय मध्य विद्यालय बेदौल बाज पूर्वी भाग बूथ संख्या 23 पर इलेक्ट्रॉनिक वाटिंग मशीन (ईवीएम) मशीन खराब होने से यहां दोपहर बारह बजे तक मतदान बाधित रहा। वहीं नालंदा जिले में नूरसराय के आदर्श मतदान केंद्र संख्या-39 पर पहली बार मतदान कर रहे मतदाताओं को सहायक निर्वाची पदाधिकारी राहुल कुमार ने पौधा देकर किया सम्मानित किया।
कोरोना काल में हो रहे मतदान को लेकर खास तैयारी की गई है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल बेतिया विधानसभा के बूथ संख्या 61 पर मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व का सहभागी बने। उन्होंने लोगों से मतदान करने की भी अपील की।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता और पटना के मनेर से प्रत्याशी निखिल आनंद ने जीवराखनटोला उच्च विद्यालय स्थित मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान किया।
इधर, पटना साहिब विधान सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नंदकिशोर यादव ने इन्फैंट जीसस स्कूल, टेढ़ीघाट उत्तरी भाग के 184 नंबर बूथ पर मतदान कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
सुल्तानगंज क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी और पटना साहिब तथा बांकीपुर क्षेत्र के वाररूम के सह समन्वयक ललन यादव ने लोदीपुर स्थित मतदान केंद्र संख्या 99 पर मतदान किया। उन्होंने लोगों से बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील की।
इधर, जदयू के नेता और बिहार के मंत्री अशोक चौधरी ने बुद्धा कॉलोनी स्थित संत पॉल प्राइमरी स्कूल में मतदान किया।
कोरोना काल में मतदान को लेकर मतदान केंद्रों पर लोगों के खड़े रहने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रख जा रहा है।
| Tweet![]() |