बिहार : कोरोना के सक्रिय मामलों में आ रही कमी, रिकवरी रेट अब 96 फीसदी

Last Updated 03 Nov 2020 09:18:29 AM IST

बिहार में सोमवार को कोरोना के 577 नए मरीजों के सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 मरीजों की संख्या 2,18,118 तक पहुंच गई है।


राज्य में अब तक 2,09,980 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट करीब 96 प्रतिशत तक पहुंच गया है, जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 7,036 रह गई है। बिहार स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 577 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 2,09,980 पहुंच गई है। पटना में सोमवार को 166 नए मामले सामने आए हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान 974 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। राज्य में अब तक कुल 2,09,980 कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 96.27 प्रतिशत है। बिहार में कोविड-19 के फिलहाल 7,036 सक्रिय मरीज हैं।

पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 1,25,567 नमूनों की जांच हुई है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में अब तक कुल 1,101 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
 

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment