औरंगाबाद में चुनावी प्रचार रैली के दौरान तेजस्वी यादव पर फेंकी गई चप्पल
Last Updated 21 Oct 2020 11:38:43 AM IST
औरंगाबाद में मंगलवार को चुनावी प्रचार रैली के दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा चप्पल फेंकने की घटना सामने आई है।
![]() |
इस घटना का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें फेंकी गई चप्पल बहुत कम दूरी से निशाने से चूक गई। वहीं उनके समर्थकों ने जब तक उस व्यक्ति की तलाश करनी शुरू की, तब तक एक और चप्पल उनकी गोद में आ गिरी।
भारी भीड़ जमा होने के कारण उस व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई। वहीं तेजस्वी यादव के समर्थकों ने बताया कि चप्पल को मंच के ठीक सामने से फेंका गया था।
तेजस्वी यादव ने मंगलवार को नौ रैली को संबोधित किया।
#WATCH Bihar: A pair of slippers hurled at RJD leader Tejashwi Yadav at a public rally in Aurangabad, today. pic.twitter.com/7G5ZIH8Kku
— ANI (@ANI) October 20, 2020
| Tweet![]() |