तेजस्वी यादव ने धर्म, जातपात की राजनीति की जगह ‘तरक्की एवं विकास ’पर दिया जोर

Last Updated 19 Oct 2020 06:17:32 PM IST

राजद नेता तेजस्वी यादव ने धर्म एवं जात-पात की राजनीति की जगह तरक्की एवं विकास की राजनीति पर जोर देते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 वर्ष के शासनकाल में लोगों को रोजगार नहीं दिया और प्रदेश के लोग शिक्षा, चिकित्सा, आजीविका के लिये राज्य से बाहर जाने को मजबूर है।


राजद नेता तेजस्वी यादव

बोधगया और गया के बाराचट्टी में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, ‘‘धर्म और जाति की राजनीति नहीं होनी चाहिए । केवल तरक्की की बात हो और विकास की बात हो । ’’   

रोजगार के मुद्दे पर नीतीश कुमार को कटघरे में खड़ा करते हुए महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा, ‘‘ लोग कहते हैं कि कहां से नौकरी देंगे, मैं फिर कहता हूं कि मेरी सरकार अगर बनी तो पहली कैबिनेट में 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने पर मुहर लगायेंगे । ’’    

उन्होंने कहा कि आज शिक्षा क्षेत्र में पद रिक्त हैं, स्वास्थ्य, पुलिस विभाग में पद खाली है, जुनियर इंजीनियर का पद खाली है, डाक्टर-नर्स का पद रिक्त है। तेजस्वी ने कहा कि उन सभी रिक्त पदों को भरेंगे और 10 लाख लोगों को नौकरी देंगे ।    

सोमवार को ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के 10 लाख नौकरियां देने के वादे पर तंज करते हुए कहा कि कुछ लोग बिना ज्ञान के ही नौकरियां देने का वादा कर रहे हैं लेकिन कहीं ऐसा न हो कि नौकरी देने के नाम पर अपना अलग ही काम धंधा चालू कर लें ।    

बहरहाल, तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि 15 साल से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं, वे बताएं कि कितने लोगों को रोजगार दिया । उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला और विशेष पैकेज का भी कुछ पता नहीं है ।     

तेजस्वी ने दावा किया कि अगर उनकी सरकार बनी तब आते ही कृषि रिण माफ करेंगे ।       

उन्होंने कहा कि बिहार इस बार अच्छी शिक्षा, उत्कृष्ट स्वास्थ्य, प्रभावशाली विधि व्यवस्था, चहुँमुखी विकास, महिला सशक्तिकरण, नौकरी और रोजगार के लिए मतदान करेगा।

भाषा
बोधगया/बाराचट्टी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment