ट्विटर ने बिहार चुनाव को समर्पित सर्च प्रॉम्प्ट लॉन्च किया

Last Updated 16 Oct 2020 04:28:27 PM IST

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने शुक्रवार को भारत चुनाव आयोग के साथ साझेदारी में एक नया सर्च प्रॉम्प्ट लॉन्च किया है, जिसके माध्यम से बिहार विधानसभा चुनावों से जुड़ी विश्वसनीय और आधिकारिक जानकारी हासिल की जा सकती है।


नया सर्च प्रॉम्प्ट उम्मीदवारों की सूची, मतदान की तारीख, पोलिंग बूथ की जानकारी, ईवीएम पर वोटर रजिस्ट्रेशन और चुनाव सम्बंधी अन्य जानकारियां दे सकेगा।

इस सर्च प्रॉम्प्ट को 'गेट द लेटेस्ट अपडेट्स' नाम दिया गया है और इसे अंग्रेजी तथा हिंदी भाषाओं में 30 से अधिक हैशटैग के साथ एक्टीवेट कर दिया गया है।

बिहार चुनावों की तारीख जैसे ही करीब आएगी, ट्विटर इस प्रॉम्प्ट के माध्यम से यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेगा कि लोगों तक बदलते घटनाक्रम की सही समय पर और सही जानकारी पहुंचे।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment