बिहार के दरभंगा में नए एम्स को कैबिनेट की मंजूरी

Last Updated 15 Sep 2020 07:20:28 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को बिहार के दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना की मंजूरी दे दी है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई) के तहत स्थापित किया जाएगा। कैबिनेट ने इस एम्स के लिए एक निदेशक की भी मंजूरी दी है।

परियोजना की कुल लागत करीब 1264 करोड़ रुपये है और भारत सरकार की मंजूरी मिलने के 48 महीनों के अंदर इसका निर्माण पूरा किया जाना है।

केंद्र सरकार ने कहा कि नए एम्स में 100 अंडर-ग्रेजुएट एमबीबीएस सीट और 60 बी.एससी नर्सिग सीट होंगी। इसके साथ ही इसमें 15-20 सुपर स्पेशियलिटी डिपार्टमेंट और 750 बेड होंगे।

एम्स की स्थापना होने के बाद यह उम्मीद है कि अस्पताल में रोजाना 2000 रोगी को डॉक्टर ओपीडी में देखेंगे।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment