बिहार में ट्रक और सुमो की टक्कर में 3 की मौत

Last Updated 14 Sep 2020 01:15:35 PM IST

बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक ट्रक और सुमो की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।


पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 57 पर पीपरौलिया गांव के पास सोमवार को करीब पांच बजे सुबह एक सुमो एक ट्रक से आगे निकलने के चक्कर में ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुमो चालक सहित दो अन्य लोग घायल हो गए। घायलों में एक महिला की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

झंझारपुर के थाना प्रभारी चंद्रमणि ने बताया कि मृतकों की पहचान फुलपरास के बथनाहा की आंगनबाड़ी सेविका प्रमीला देवी, गढ़िया गांव की राधिका कुमारी और गूंजेश्वर साह के रूप में की गई है।

उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
 

आईएएनएस
मधुबनी (बिहार)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment