बिहार के सभी सांसदों के साथ चुनावी रणनीति बनाएंगे बीजेपी अध्यक्ष नड्डा

Last Updated 26 Aug 2020 09:33:12 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा लगातार बैठकें कर रही हैं। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस सिलसिले में 29 अगस्त को पार्टी मुख्यालय में एक अहम बैठक बुलाई है, जिसमें चुनावी रणनीति पर विचार-विमर्श होगा। इस बैठक में राज्य के सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसद हिस्सा लेंगे।


बीजेपी पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा

पार्टी सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि सभी सांसदों को होमवर्क के साथ बैठक में आने को कहा गया है। हर सांसद को अपने संसदीय क्षेत्र की विधानसभा सीटों के बारे में फीडबैक देना होगा। एनडीए घटक दलों में सीट वितरण, चुनावी मुद्दों, कैंपेनिंग के तौर-तरीके आदि बिंदुओं पर इस बैठक में चर्चा की संभावना है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा इस बैठक में महासचिव और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव की प्रमुख रूप से मौजूदगी होगी। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी पार्टी ने बिहार चुनाव के मोर्चे पर लगाया है। ऐसे में वह इस बैठक में ऑनलाइन हिस्सा ले सकते हैं।

भाजपा का कहना है कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के घटक दलों में कोई खटपट नहीं है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से पार्टी की सरकार बनाने के लिए तीनों घटक दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने कहा है कि सीटों के बंटवारे पर कहीं कोई विवाद नहीं है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बीते दिनों एक वर्चुअल कार्यक्रम में कुछ यही बात बोल चुके हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment