बिहार में कोरोना की रफ्तार होती जा रही तेज,50,987 लोग संक्रमित

Last Updated 01 Aug 2020 09:42:54 AM IST

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 हजार का आंकड़ा पार जा चुकी है। शुक्रवार को फिर 2,986 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50,987 तक जा पहुंची।


(फाइल फोटो)

पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 13 संक्रमितों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की कुल संख्या 298 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, 2,986 नए मरीजों के मिलने से राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 50,987 हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 1,977 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। राज्य में अब तक 33,650 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 66 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटों के दौरान 22,742 नमूनों की जांच हुई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 13 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में अब तक कुल 298 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

शुक्रवार को आए नए मामलों में सबसे अधिक 535 मामले पटना जिले से सामने आए हैं।

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक सामने आए कुल मामलों में सबसे अधिक पटना जिले में 8,764, भागलपुर में 2,551, मुजफ्फरपुर में 2,123, रोहतास में 2,081, गया में 2,083 तथा नालंदा में 2,144 लोग संक्रमित हैं।
 

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment