बिहार के भाजपा कार्यालय में कोरोना की दस्तक

Last Updated 14 Jul 2020 02:23:28 PM IST

बिहार में इस साल होने वाले संभावित विधानसभा चुनाव को लेकर जहां सभी पार्टियां तैयारी में लगी हैं, वहीं राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में भी वृद्धी हो रही है।


भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता निखिल आनंद ने मंगलवार को बताया कि करीब 80 लोगों की कोरोना जांच करवाई गई है, जिसमें पार्टी पदाधिकारी सहित कई स्टाफ, सुरक्षाकर्मी, आसपास के सफाईकर्मी और अन्य लोग भी हैं।

उन्होंने कहा, "इनमें से 18 या 20 लोगों में कोरोना के प्रारंभिक लक्षण पाए गए हैं। इसमें पार्टी के सिर्फ 4 लोग ही भाजपा के पदाधिकारी हैं। सभी लोग आईसोलेशन में होम कोरेंटाईन होकर सुरक्षित है।"

आनंद ने आगे कहा कि भाजपा सामाजिक या सार्वजनिक तौर पर कोई कार्यक्रम पहले से ही नहीं कर रही है। घर बैठे ही हमारा लोगों से वर्चुअल या अनलाइन संवाद अभियान होता है। उन्होंने सभी से अपील है कि सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाईजर का उपयोग करें और घर पर ही रहें, सुरक्षित रहें।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले विभिन्न राजनीतिक दलों के कई नेता कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
 

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment