बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8488 हुई, मौत का आंकड़ा 56

Last Updated 26 Jun 2020 11:50:30 AM IST

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। गुरुवार को 215 लोगों के कोरोना की चपेट में आने की पुष्टि हुई, जिससे राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 8,488 तक पहुंच गई।


इसके साथ 6,480 लोगों के संक्रमण से मुक्त हो जाने की सुकून भरी खबर भी है। स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि अब तक कुल 1,81,737 नमूनों की जांच की गई है और अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 8,488 हो गई है।

उन्होंने बताया, "24 घंटे में 374 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक कुल 6,480 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। बिहार के 38 जिलों में कोरोना संक्रमण के 1,844 सक्रिय मामले हैं।"

सचिव ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण 24 जून को 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। वह अन्य गंभीर बिमारियों से भी ग्रस्त थे। 3 मई के बाद अन्य राज्यों से अपने गृह राज्य लौटकर आए 5,260 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं।

सिंह ने बताया कि राज्य अब तक 56 कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्तियों की जान जा चुकी है।
 

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment