लालटेन युग गया, एलईडी का है जमाना : अमित शाह

Last Updated 08 Jun 2020 02:53:30 AM IST

देश में राजनीतिक इतिहास की पहली वर्जुअल रैली को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता व मौजूदा गृहमंत्री अमित शाह ने जहां राजद के 15 वर्षो के शासनकाल पर जमकर प्रहार किया वहीं प्रदेश में सुशासन के लिए नीतीश कुमार व सुशील कुमार मोदी की पीठ थपथपाई।


गृहमंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)

शाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के पिछले छह वर्षो की उपलब्धियों को भी आंकड़े के साथ गिनाते हुए कहा कि मोदी जी जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश के नेतृत्व में दो तिहाई बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि अब लालटेन का जमाना गया, एलईडी का जमाना आ गया है।

गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार में वचरुअल रैली को संबोधित करते हुए लालू-राबड़ी की अगुवाई वाले वर्ष 1990 से 2005 के शासनकाल की एनडीए शासन से तुलना की। उन्होंने कहा कि राजद के 15 वर्षो के लूट एंड ऑर्डर के शासन को लॉ एंड ऑर्डर, जंगलराज को जनता राज, लाठी राज को कानून राज व बाहुबली राज से विकास राज में लाया गया। राजद के शासन पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि  लालटेन का जमाना अब गया, एलईडी का जमाना आ गया है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment