Bihar board 10th result 2020: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्‍ट जारी, यहां देखें

Last Updated 26 May 2020 02:37:14 PM IST

बिहार बोर्ड मैट्रिक के लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया।


(फाइल फोटो)

इस साल करीब 81 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए हैं। 10वीं की परीक्षा में हिमांशु राज ने कुल 481 अंकों के साथ राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया है।

बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा और बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने परीक्षा परिणाम जारी किया। इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आर.के. महाजन भी उपस्थित थे।

रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com और onlinebseb.in पर जारी किए गए हैं, जहां छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

इस साल 80.59 प्रतिशत यानी 12 लाख से से ज्यादा परीक्षार्थी सफल हुए हैं। उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों में 6,13,485 छात्र और 5,90,545 छात्राएं शामिल हैं।

हिमांशु राज ने कुल 481 यानी 96.20 फीसदी अंक प्राप्त कर पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस परीक्षा में कुल 4,03,392 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि 5,24,217 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी और 2,75,402 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी के साथ उत्तीर्ण हुए हैं।

इस वर्ष कोरोना वायरस को लेकर परीक्षा का परिणाम ऑनलाइन जारी किया गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस साल 17 से 24 फरवरी के बीच परीक्षा आयोजित की थी। इस परीक्षा में करीब 14.94 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

www.samaylive.com की टीम की तरफ से छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।

समयलाइव डेस्क/आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment