बिहार : तेजप्रताप ने जन्मदिन पर लिया मां राबड़ी का आशीर्वाद

Last Updated 16 Apr 2020 06:41:22 PM IST

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े पुत्र और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने गुरुवार को अपने जन्मदिन पर अपनी मां राबड़ी देवी के आवास जाकर उनसे आशीर्वाद लिया।


तेजप्रताप अपने जन्मदिन पर अपनी मां और पूर्व मुख्यमंत्री के आवास पहुंचे

बाद में इसकी तस्वीर भी उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की। राजद नेता तेजप्रताप यादव अपना जन्मदिन प्रतिवर्ष धूमधाम से मनाते रहे हैं और कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचकर केक भी काटते रहे हैं। लेकिन, इस साल कोरोना संक्रमण के कारण कोई आयोजन नहीं हुआ।

तेजप्रताप गुरुवार को अपनी मां और पूर्व मुख्यमंत्री के आवास पहुंचे और वहां उन्होंने मां से आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की।

तेजप्रताप ने ट्विटर पर इस तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, "रब हर एक मां को सलामत रखना वरना हमारे लिए दिल से दुआ कौन करेगा, क्योंकि मां की दुआ वक्त तो क्या नसीब भी बदल देती है। भगवान से प्रार्थना करता हूं कि मुझे हर जन्म में इसी मां की कोख और प्यार नसीब हो। कोटि-कोटि प्रणाम मां।"



इस दौरान उन्होंने अपने पिता लालू प्रसाद को याद करते हुए लिखा, "मिस यू पापा।"

उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद चारा घोटाले के कई मामले में सजा काट रहे हैं। फिलहाल वह स्वास्थ्य कारणों से रांची के रिम्स में इलाजरत हैं।

 

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment