दिल्ली के रुझानों पर नीतीश ने कहा, जनता मालिक है

Last Updated 11 Feb 2020 03:03:16 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम और रुझानों पर खुलकर बोलने से बचते रहे।


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(फाइल फोटो)

उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि जनता मालिक है। पटना के राजेंद्र नगर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का लोकार्पण करने पहुंचे नीतीश कुमार से पत्रकारों ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को मिल रही बंपर जीत के संबंध में पूछा तो उन्होंने बस इतना कहा, "जनता मालिक है।"

उल्लेखनीय है कि जद (यू) बिहार से बाहर दिल्ली में अपनी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ चुनाव मैदान में उतरी थी। जद (यू) ने दो विधानसभा से अपने प्रत्याशी उतारे थे। प्रारंभिक रुझानों से स्पष्ट है कि दोनों सीटों पर जद (यू) काफी पीछे चल रही है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान के बाद मंगलवार को मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी भारी जीत की ओर आगे बढ़ रही है।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment