बिहार में मध्याह्न भोजन बनाने के दौर ब्वॉयलर फटा, 3 की मौत

Last Updated 16 Nov 2019 12:56:56 PM IST

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली प्रखंड में शनिवार को स्कूली बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन बनाने के दौरान स्टीम ब्वॉयलर फटने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है।


सुगौली के बंगरा क्षेत्र में एक स्वयंसेवी संस्था के रसोई घर में मध्याह्न भोजन बनाने के दौरान स्टीम ब्वॉयलर फट गया

पुलिस और जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुगौली के बंगरा क्षेत्र में एक स्वयंसेवी संस्था के कार्यालय के समीप रसोई घर में आसपास के स्कूलों के बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन बनाया जा रहा था।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, इसी दौरान स्टीम ब्वॉयलर फट गया, जिसके चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए। शवों के क्षति-विक्षत होने के कारण अब तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी की स्थिति बनी हुई है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, मध्याह्न भोजन बनाने और उसकी आपूर्ति करने का काम एक स्वयंसेवी संस्था को दिया गया था। संस्था यहीं खाना बनवाकर सुगौली नगर परिषद के स्कूलों में आपूर्ति करती थी।

घायलों को इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल ले जाया गया है।

 

आईएएनएस
मोतिहारी (बिहार)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment