बिहार में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे ट्रैक्टर व रोलर फूंके

Last Updated 26 Oct 2019 11:21:49 AM IST

बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले के आमस थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात संदिग्ध नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे दो ट्रैक्टरों और एक रोलर को आग के हवाले कर दिया।


आमस के थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने शनिवार को बताया,"रेगनिया से बघमरवा तक ग्रामीण सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था। शुक्रवार की रात खैरा गांव के चमरू टोला में सड़क निर्माण में लगे कई वाहन खड़े थे। तभी कुछ लोगों ने वहां खडे दो ट्रैक्टरों और एक रोलर में आग लगी दी और फरार हो गए। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।"

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में दोनों ट्रैक्टर पूरी तरह जल गए, जबकि रोलर को मामूली नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि यह नक्सली घटना हो सकती है।

अब तक घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

सूत्रों के मुताबिक इस घटना के पीछे जबरन पैसा वसूली की बात कही जा रही है।

 

आईएएनएस
गया


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment