बिहार उपचुनाव: सिमरी बख्तियारपुर में राजद ने जदयू को चटाई धूल, जफर आलम 15505 मतों से जीते

Last Updated 24 Oct 2019 10:14:30 AM IST

बिहार में सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने सत्तारूढ़ जनता यूनाईटेड (जदयू) को धूल चटाते हुये आज 15505 मतों के अंतर से जीत हासिल की।


राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में राजद के जफर आलम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जदयू के डॉ. अरुण कुमार को 15505 मतों के भारी अंतर से पटखनी दी है। मतगणना समाप्त होने पर आलम को 71441 मत हासिल हुये जबकि डॉ. कुमार का जनाधार 55936 वोटों पर ही सिमट गया। वहीं, राजद नीत महागठबंधन की घटक विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) उम्मीदवार दिनेश कुमार निषाद को 25225 वोट हासिल किये।

उल्लेखनीय है कि सिमरी बख्तियारपुर से वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में जदयू के दिनेश चंद्र यादव को जीत मिली थी। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में मधेपुरा से यादव सांसद चुने गए और इसके कारण सिमरी बख्तियारपुर सीट रिक्त हो गई।

समस्तीपुर लोकसभा सीट से राजग उम्मीदवार लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) प्रत्याशी प्रिंस राज ने कांग्रेस के अशोक कुमार को एक लाख मतों से हरा दिया है।

इसके अलावा विधानसभा सीटों पर किशनंगज में पांच चरणों तक आगे रहने वाली भाजपा की प्रत्याशी स्वीटी सिंह, छठे चरण की गिनती के बाद एआईएमआईएम के कमरूल होदा से लगातार पिछड़ती जा रही हैं। कमरूल होदा किशनगंज से 16 हजार से अधिक मतों की निर्णायक बढ़त बना लिए हैं।

गौरतलब है कि समस्तीपुर लोकसभा और विधानसभा की पांच सीटों- किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, नाथनगर और बेलहर के मतदाताओं ने 21 अक्टूबर को मतदान किया था।

इस उपचुनाव को अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है। इस उपचुनाव में जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के तेजस्वी यादव की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।

 

एजेंसियां
बिहार


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment