बिहार में ‘अज्ञात बुखार’ से करीब 120 बच्चों की मौत

Last Updated 18 Jun 2019 07:13:29 AM IST

‘अज्ञात बुखार’ के कारण पिछले करीब 20 दिनों में बिहार के मुजफ्फरपुर और आसपास के कुछ जिलों के लगभग 120 बच्चों की मौत के बाद लोगों की नाराजगी बढ़ती जा रही है।


मुजफ्फरपुर : श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल में बुखार से पीड़ित बच्चे और उनके तीमारदार। फोटो : प्रेट्र

नाराजगी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रविवार को यहां के सरकारी एसकेएमसीएच अस्पताल आए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हषर्वर्धन को काले झंडे दिखाये गये। लोगों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए पुलिस भी सतर्क है और अस्पताल के आस-पास सुरक्षा बढा दी गयी है।

श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (एसकेएमसीएच) के अधीक्षक डॉ सुनील कुमार शाही ने बताया कि एसकेएमसीएच में ‘एईएस’ से पिछले करीब तीन सप्ताह में 85 बच्चों की जान चली गई और यह सिलसिला रुक नहीं रहा है। सोमवार को सुबह इससे प्रभावित 19 बच्चों को भर्ती कराया गया है । उन्होंने बताया कि सोमवार को भी तीन बच्चों की मौत हो चुकी है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
मुजफ्फरपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment