पटना हवाईअड्डे को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप बढाई गई सुरक्षा

Last Updated 10 Jun 2019 01:22:34 PM IST

पटना हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की कथित तौर पर धमकी मिलने के बाद वहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है।


पटना हवाई अड्डे के प्रभारी निदेशक के एस विजयन ने सोमवार को बताया कि रविवार की रात करीब साढे नौ बजे टेलीफोन पर एक कॉल कोलकाता से आयी थी जिसमें पटना हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इस मामले में पटना हवाई अड्डा थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है।  

उन्होंने बताया कि इस फोन कॉल के बाद रात्रि करीब सवा बारह बजे तक हवाई अड्डा परिसर में सघन तलाशी और जांच की गयी तथा सबकुछ ठीक पाया गया ।      

विजयन ने बताया कि आज हवाई अड्डे पर अतिरिक्त एहतियाती कदम उठाए गए हैं और सबकुछ ठीक है।      

पुलिस उपाधीक्षक, सचिवालय आर के भास्कर ने बताया कि बीती रात हवाई अड्डे की जांच के दौरान कोई बम या अन्य संदिग्ध सामान नहीं पाया गया। उन्होंने बताया कि जिस फोन नंबर से कॉल आई थी उसकी पहचान की जा रही है।

भाषा
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment