लालू की बहन की मौत, अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मांग सकते हैं पैरोल

Last Updated 07 Jan 2018 05:49:42 PM IST

चारा घोटाले के बहुचर्चित मामले में साढ़े तीन साल के कारावास की सजा काट रहे राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद अपनी एकलौती बहन गंगोत्री देवी का आज पटना में निधन हो गया.


लालू की सजा से लगा सदमा, बहन ने तोड़ दिया दम (फाइल फोटो)

लालू उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए संभवत: पैरोल की मांग कर सकते हैं. 

लालू के बेटे तेजस्वी यादव ने बताया कि परिवार ने झारखंड की राजधानी रांची में कारा अधिकारियों के माध्यम से गंगोत्री देवी के निधन की सूचना राजद अध्यक्ष को देने की कोशिश कर चुकी है.

तेजस्वी ने हालांकि, आशंका जतायी कि आज रविवार होने और कानूनी प्रक्रिया के चलते उनके पिता को समय पर पैरोल नहीं मिल पाएगा.

मां राबड़ी और बड़े भाई तेज प्रताप के साथ अपनी बुआ के घर पर तेजस्वी ने कहा, अब हम उनके (बुआ) शव को उनके गांव ले जाने की व्यवस्था कर रहे हैं जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. 

बिहार की मुख्यमंत्री रह चुकी राबड़ी ने संवाददाताओं को बताया कि गंगोत्री देवी लालू प्रसाद से लगभग चार साल बड़ी थी और पिछले कुछ समय से वह बीमार थी.

राबड़ी ने कहा, जब उन्हें पता चला कि राजद अध्यक्ष लंबे समय तक जेल चले गए हैं तो वह बहुत दुखी थी और कल पूरे दिन वह अपने भाई की रिहाई के लिए प्रार्थना करती रही. 

चारा घोटाले के मामले में राजद अध्यक्ष को कल साढ़े तीन साल की सजा सुनाई गयी थी.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment