बिहार के सभी गांवों में इस साल के तक पहुंचेगी बिजली: सुशील

Last Updated 19 Dec 2017 10:19:41 PM IST

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि प्रदेश के सभी गांवों में आगामी 27 दिसंबर या इस साल के अंत तक बिजली पहुंचा दी जाएगी.


बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (फाइल फोटो)

जल के अभाव और प्रभाव वाले क्षेत्रों में कृषि वानिकी को लेकर आज यहां आयोजित दो दिवसीय एक राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए सुशील ने कहा कि प्रदेश के सभी गांवों में आगामी 27 दिसंबर या इस साल के अंत तक बिजली पहुंचा दी जाएगी और करीब 10,000 टोलों को अगले साल के मई तक विद्युतीकृत कर दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि अगले दो साल में बिजली के अलग फीडर से बिहार के किसान खेती करेंगे. डीजल मुक्त खेती से भी उनकी आमदनी बढ़ेगी.

सुशील ने कहा कि दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत इस अलग फीडर पर 6,000 करोड़ रपये की अनुमानित लागत आएगी.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment