लालू जी जमीनी नेता हैं और वो जमीन पर नहीं बैठेंगे तो कहां बैठेंगे-तेजस्वी यादव

Last Updated 07 Jan 2017 01:07:57 PM IST

लालू प्रसाद को प्रकाश पर्व समारोह में जमीन पर बैठाने को लेकर जारी विवाद पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू जमीनी नेता हैं, जमीन पर ही बैठेंगे.


तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

प्रकाश पर्व के मौके पर गांधी मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राजद प्रमुख लालू प्रसाद को जगह नहीं मिलने के मुद्दे पर राजद और कांग्रेस ने विरोध जताया है.

इस मुद्दे को ज्यादा तूल नहीं देते हुए लालू के छोटे बेटे और राज्य के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, ‘‘ऐसे समारोह में जमीन पर बैठना हमारी परंपरा का हिस्सा. लालू जी जमीनी नेता हैं और वो जमीन पर नहीं बैठेंगे तो कहां बैठेंगे?’’

इस बीच, नीतीश की पार्टी जदयू ने जोर देकर कहा कि एक ऐसे मामले में ‘‘राजनीतिक विवाद’’ पैदा करने की कोई वजह नहीं है, जो ‘‘प्रोटोकॉल का मामला’’ है.
   
जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा, ‘‘लालू प्रसाद बिहार में महागठबंधन के सम्मानित नेता हैं...यह प्रोटोकॉल का मामला है और इस पर राजनीतिक विवाद पैदा करने का कोई आधार नहीं.’’
 

सिखों के 10वें गुरू गुरू गोविंद सिंह की 350वीं जयंती के अवसर पर गुरूवार को आयोजित प्रकाश पर्व के लिए इंतजाम बिहार सरकार की ओर से किए गए थे . बिहार की मौजूदा महागठबंधन सरकार में राजद और कांग्रेस साझेदार हैं.
   
रघुवंश ने बताया, ‘‘ऐसा नहीं लग रहा था कि गुरू गोविंद सिंह जी के 350वें प्रकाश पर्व के लिए इंतजाम महागठबंधन की सरकार ने किए थे . बल्कि ऐसा लग रहा था कि सत्ता में शामिल किसी एक पार्टी ने ये इंतजाम किए हों.’’
   
उन्होंने कहा, ‘‘यह (लालू को मंच पर जगह नहीं देना) लोगों को पसंद नहीं आया . लालू प्रसाद को (मंच के) नीचे बिठाया गया . भव्य तैयारियों के लिए सभी ने नीतीश कुमार की तारीफ की . प्रकाश पर्व समारोह की तैयारियों के प्रबंधन में क्या राजद की भागीदारी नहीं थी ?’’
   
नीतीश पर एक और निशाना साधते हुए रघुवंश ने कहा, ‘‘एक ही शख्स था जिसने सारे इंतजामों का श्रेय लेने के लिए तस्वीरें खिंचवाई.’’


   
लालू और बिहार सरकार में मंत्री पद संभाल रहे उनके दोनों बेटे - तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव - समारोह के दौरान अन्य लोगों के साथ वीआईपी गैलरी में बैठे थे.
   
नीतीश ने दो केंद्रीय मंत्रियों - रविशंकर प्रसाद और राम विलास पासवान - और बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद सहित प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंच साझा किया.
   
कांग्रेस ने भी मंच पर लालू को नहीं बिठाने को लेकर नाखुशी जाहिर की और इसका ठीकरा प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) एवं भाजपा पर फोड़ा.
   
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और नीतीश की सरकार में शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कहा, ‘‘पीएमओ और भाजपा के निर्देश पर मंच पर लालू प्रसाद को जगह नहीं दी गई .’’

चौधरी ने कहा, ‘‘हर कोई जानता है कि किसी समारोह में प्रधानमंत्री के साथ मंच पर कौन बैठेगा, इस बाबत एसपीजी को पीएमओ निर्देशित करता. यह मुद्दा प्रधानमंत्री के सामने उठाया जाना चाहिए कि लालू प्रसाद को मंच पर सीट क्यों नहीं दी गई.’’

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment