बर्फीले तूफान से चौथे दिन भी वाशिंगटन का जन&#

Last Updated 10 Feb 2010 12:28:49 PM IST


वाशिंगटन। अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में बर्फीले तूफान के कारण लगातार चौथे दिन भी जनजीवन प्रभावित रहा। मध्य अटलांटिक क्षेत्र में मंगलवार को हुई ताजा बर्फबारी के बाद वाशिंगटन में कर्मचारियों और स्कूली बच्चों को घरों में ही रहने के लिए कहा गया। वाशिंगटन, उत्तरी वर्जीनिया और पूर्वी मैरीलैंड में बुधवार तक ही 10 से 20 इंच तक बर्फ जमने का अनुमान है। अमेरिका के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान सेवा के अनुसार शिकागो, न्यूयार्क, वाशिंगटन, बाल्टीमोर और फिलाडेल्फिया के अलावा टेनेसी और ओहायो घाटी में भी बर्फ का ढेर लग जाएगा। राष्ट्रीय मौसम विज्ञान सेवा से जुड़े मौसम वैज्ञानिक ब्रायन कोर्टी ने समाचार चैनल एबीसी से कहा, इस साल प्रकृति में बदलाव की वजह से यह सब हो रहा है। इसका कोई स्पष्ट कारण नहीं है। कोर्टी ने कहा कि बाल्टीमोर, फिलाडेल्फिया और दक्षिणी न्यू जर्सी के कुछ इलाकों में बर्फीले तूफान की वजह से 18 इंच तक बर्फ जमा हो सकती है। बर्फीले तूफान की वजह से उड़ानों पर भी बुरा असर पड़ा। बुधवार को मुख्य विमान कंपनियों की 800 क्षेत्रीय उड़ानों को रद्द कर दिया गया। कई स्थानों पर उड़ानों का संचालन पूरी से तरह से रोक दिया गया।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment