राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम को कí
Last Updated 29 Jan 2010 10:20:40 AM IST
|
नई दिल्ली। केंद्रीय कैबिनेट ने गुरुवार को राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम (एनटीसीपी) को मंजूरी दे दी। इस कार्यक्रम पर 182 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके जरिये प्रयोगशाला स्थापित करने, तंबाकू सर्वेक्षण की निगरानी और लोगों में जागरूकता लाई जाएगी।
आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने कहा कि एनटीसीपी के लागू होने से लोगों में तंबाकू के दुष्परिणमों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।
भारत में प्रति वर्ष नौ लाख लोग तंबाकू का सेवन करने की वजह से मौत के शिकार हो जाते हैं। भारत में कैंसर के 30 प्रतिशत मामलों में तंबाकू सेवन कारण होता है।
एनटीसीपी कार्यक्रम यूं तो पूरे देश में लागू किया जाएगा लेकिन पायलट चरण में यह 21 राज्यों के 42 जिलों में शुरू किया जाएगा।
Tweet |