मध्य प्रदेश में गेहूं 1,200 रुपए प्रति क्विंटल
Last Updated 16 Feb 2010 02:26:46 PM IST
![]() |
मप्र में 24 घंटों में होगा गेहूं खरीद का भुगतान
भोपाल। मध्य प्रदेश में खाद्य आपूर्ति विभाग ने रबी मौसम में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद की रणनीति को अंतिम रूप देते हुए किसानों को 24 घंटों के भीतर भुगतान किया जाना तय किया है।
प्रदेश सरकार ने समर्थन मूल्य 1,100 रुपये प्रति क्विंटल पर 100 रुपए का बोनस देने का फैसला किया है। इस तरह किसानों को प्रति क्विंटल 1,200 रुपये हासिल होगा।
प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री पारस जैन ने सभी संबंधित एजेंसियों के अधिकारियों की बैठक में सोमवार को कहा कि इस रबी मौसम में सरकार ने 35 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने साफ तौर पर हिदायत दी कि गेहूं प्रदेश के बाहर के किसानों से नहीं खरीदा जाना चाहिए। ऐसा होने पर माल की कीमत सरकार को नहीं बल्कि संबंधित एजेंसी को चुकानी होगी।
जैन ने गेहूं खरीद के 24 घंटों के भीतर किसानों को भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। गेहूं की खरीद 15 मार्च से 15 जून तक चलेगी।
Tweet![]() |