डीएमके के साथ संबंध मजबूत

Last Updated 10 Feb 2010 04:11:10 PM IST


नयी दिल्ली। कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि डीएमके के साथ गंठबंधन को लेकर पार्टी में कोई हिचकिचाहट नहीं है और इस बात की कोई संभावना नहीं है कि तमिलनाडु में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी एआईएडीएमके के साथ गठबंधन करेगी। कांग्रेस प्रवक्ता शकील अहमद ने बताया, ‘हमारा गठबंधन (डीएमके के साथ) मजबूत है। गठबंधन जारी रहेगा और दोनों पार्टियों के बीच कोई गलतफहमी नहीं है।‘ उन्होंने जोर दिया कि डीएमके संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन का हिस्सा है। एआईएडीएमके की नेता जे. जयललिता ने एक साक्षात्कार में यह कहा था कि तमिलनाडु के लोग डीएमके और कांग्रेस नेतृत्व द्वारा लिए जाने वाले किसी फैसले को लेकर बहुत अधीर हैं। इसके बाद ही कांग्रेस और डीएमके गठबंधन के भविष्य के बारे में अटकलें लगनी शुरू हो गईं।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment