भारत-नेपाल आतंकवाद से निपटने को सहमत
Last Updated 17 Jan 2010 08:20:27 PM IST
![]() |
काठमांडू। भारत और नेपाल की ओर से रविवार को कहा गया है कि वे आतंकवाद और चरमवाद से निपटने में सहयोग को सहमत हो गए हैं। इस बात की घोषणा विदेश मंत्री एसएम कृष्णा की तीन दिवसीय नेपाल यात्रा के समापन के मौके पर की गई।
सूत्रों के अनुसार रविवार को जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि कृष्णा और नेपाल की विदेश मंत्री सुजाता कोईराला ने नेपाली सुरक्षा एजेंसियों को मदद करने सहित कई सारे मुद्दों पर चर्चा की।
20 सूत्री संयुक्त बयान में कहा गया है, "दोनों मंत्रियों ने दोनों देशों की सुरक्षा चिंताओं पर चर्चा की और इस बात पर सहमति जताई कि आतंकवाद और चरमवाद दोनों देशों के लिए खतरा हैं। दोनों नेताओं ने इस खतरे का अंत करने के लिए सहमति जताई।"
बयान में कहा गया है, "दोनों मंत्रियों ने नकली भारतीय मुद्रा, मानव तस्करी और हथियारों की तस्करी जैसे सीमा पार के अपराधों पर लगाम लगाने के लिए द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा की।" कृष्णा ने कहा है कि भारत नेपाल की सुरक्षा एजेंसियों के लिए मांगी गई सभी संभव सहायता उपलब्ध कराना चाहता है।
Tweet![]() |