उपाध्यक्ष के नये पद का सृजन करेगा एडीबी
Last Updated 13 Jan 2010 02:45:05 PM IST
![]() |
नई दिल्ली। एशियाई विकास बैंक ने कहा है कि वह निजी क्षेत्र को भारी मात्रा में ऋण देने की अपनी योजना को अमल में लाने के लिये बैंक में उपाध्यक्ष के नये पद का सृजन करेगा।
मनीला स्थित एशियाई विकास बैंक (एडीबी) की प्रधान निदेशक अन्न क्वोन ने कहा, निजी क्षेत्र के परिचालन को देखने के लिये उपाध्यक्ष के नये पद सृजित किये जाने का एडीबी का प्रस्ताव है।
उन्होंने ई-मेल पर दिये एक जवाब में कहा, एडीबी का वर्ष 2020 तक निजी क्षेत्र के लिये मदद में 50 फीसद तक वृद्धि का लक्ष्य है। फिलहाल, एडीबी में चार उपाध्यक्ष हैं जिनके पास निजी क्षेत्र का परिचालन समेत ज्ञान प्रबंधन और वित्त तथा प्रशासन की जिम्मेदारी है।
अन्न क्वोन ने कहा, नये उपाध्यक्ष के पद के लिये एडीबी के 48 क्षेत्रीय सदस्यों में से ही किसी को नियुक्त किये जाने की संभावना है। एडीबी ने भारत समेत अपने सदस्य देशों से नये उपाध्यक्ष पद के लिये संभावित उम्मीदवारों के नाम मांगे हैं।
Tweet![]() |