महंगाई कम करने के लिए कदम उठा रही है सरकार: प्

Last Updated 31 Jan 2010 09:32:55 PM IST


बाराला (पश्चिम बंगाल)। वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने रविवार को कहा है कि महंगाई पर नियंत्रण के लिए सरकार मांग पक्ष और आपूर्ति पक्ष में संतुलन लाने की कोशिश कर रही है। मुखर्जी ने कहा, "सरकार खाद्य पदार्थो की कीमतें नीचे लाने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है। महंगाई कम करने के दो रास्ते हैं। एक तो आपूर्ति पक्ष का प्रबंधन करना दूसरा मांग पक्ष को प्रबंधित करना।" मुखर्जी ने यहां कहा, "भारतीय रिजर्व बैंक ने कैश रिजर्व रेसियो (सीआरआर) बढ़ा कर मांग पक्ष का प्रबंधन पहले ही कर दिया है। इससे बैंकिंग प्रणाली से 40,000 करोड़ रुपये इकट्ठा हो जाएगा।" मुखर्जी भारतीय स्टेट बैंक द्वारा मुर्शिदाबाद जिले के बाराला में बैंक के 20,000वें एटीएम के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे। मुखर्जी ने कहा कि आपूर्ति पक्ष के प्रबंधन के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment