इटली से 126 ‘यूरोफाइटर टाइफून’ खरीदने का करार श

Last Updated 23 Jan 2010 10:12:09 AM IST


रोम। भारत इटली से 126 लड़ाकू जेट विमानों ‘यूरोफाइटर टाइफून’ की खरीदारी के लिए 1040 करोड़ डालर का करार कर सकता है। इटली में भारत के राजदूत आरिफ शाहिद खान ने कल यहां संवाददाताओं को यह जानकारी दी। इटली के प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी के वरिष्ठ सहयोगी से मिलने के बाद खान ने बताया कि चार देशों से इन विमानों की खरीदारी के लिए बातचीत चल रही है और इस दौड़ में इटली का नाम सबसे ऊपर है। भारत बोइंग के सुपर हार्नेट एफए-18, फ्रांस के दसाउल्ट रफाले, लाकहिड माटरर्नि के एफ16,. रूस के मिग 35, स्वीडन के साब जैस और यूरोपीय कंपनियों की कंसोर्टियम द्वारा निर्मित यूरोफाइटर टायफून में से किसी एक की खरीदारी पर विचार कर रहा है। हालांकि रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि इस मामले में कोई करार बहुत जल्द नहीं होने वाला है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा हथियार आयातक देश है। खान ने बताया कि निकट भविष्य में बर्लुस्कोनी भारत यात्रा पर जाएंगे।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment