वेस्टइंडीज टीम के प्रमुख कोच होंगे ओटिस गि

Last Updated 01 Feb 2010 06:49:18 PM IST


लंदन। वेस्टइंडीज के लिए दो टेस्ट और 15 एकदिवसीय मैच खेल चुके पूर्व तेज गेंदबाज ओटिस गिब्सन ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। ओटिस मुख्य कोच के तौर पर अपने देश की राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ेंगे। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड से अनुमति मिलने के बाद ओटिस ने इस पद के लिए वर्ष 2007 में आवेदन किया था। वह दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड के बाद इंग्लैंड टीम के मुख्य गेंदबाजी कोच के तौर पर काम कर रहे थे। 40 वर्षीय ओटिस ने इंग्लैंड टीम के कोच एंडी फ्लावर और कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस के साथ अच्छे संबंध बनाए रखते हुए काफी सराहनीय काम किया है। हाल ही में संपन्न दक्षिण अफ्रीका दौरा के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने उनके काम की काफी तारीफ की थी। वेस्टइंडीज में हालांकि ओटिस का काम आसान नहीं होगा। जॉन डायसन को कोच पद से बर्खास्त करने के बाद कैरेबियाई बोर्ड को किसी काबिल व्यक्ति की तलाश है लेकिन टीम के साथ अच्छे संबंध बनाना ओटिस के लिए बड़ी चुनौती होगी।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment