शीतलहर और कोहरे से मध्य प्रदेश का जनजीवन प्&#

Last Updated 08 Jan 2010 03:01:44 PM IST


भोपाल। शीत लहर और कोहरे ने मध्य प्रदेश के जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। आलम यह है कि लोगों की सुबह तो देर से हो ही रही है और रेलगाड़ियों की रफ्तार भी धीमी पड़ गई है। प्रदेश में पारा दो डिग्री सेल्सियस तक नीचे पहुंच गया है। उत्तर भारत में जारी शीतलहर का असर मध्य प्रदेश में भी बदस्तूर जारी है। चंबल, बुंदेलखण्ड और विंध्य इलाके में सर्दी पूरे शबाब पर है। बीते 24 घंटों में पचमढ़ी सबसे सर्द रहा जहां पारा दो डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया। प्रदेश की राजधानी भोपाल में जरूर सर्दी का असर कुछ कम हुआ है, मगर बाकी हिस्से अब भी उसकी जद में है। सर्दी के चलते आम जनजीवन तो प्रभावित है ही साथ में रेल आवागमन भी इससे प्रभावित है। 2191 नई दिल्ली-जबलपुर एक्सप्रेस 15 घंटे, 2780 गोवा एक्सप्रेस 13 घंटे, 2920 मालवा एक्सप्रेस आठ घंटे, 2108 लखनऊ लोकमान्य तिलक टर्मिनल साढ़े तीन घंटे और 2037 पंजाब मेल चार घंटे की देरी से चल रही है। वहीं दिल्ली से भोपाल आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस दो घंटे से ज्यादा की देरी से चल रही है। इस कारण शताब्दी एक्सप्रेस भोपाल से नई दिल्ली के लिए देरी से रवाना होगी।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment